नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का लीग राउंड इन समय आखिरी लेग में है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लीग के 58वें मैच में आमने-सामने होगी। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। आरसीबी के 11 मैच में आठ अंक हैं और अगर वह अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत लेती है तो उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीद जीवंत रहेगी। पंजाब किंग्स की स्थिति भी ऐसी ही है। टीम 11 मैच में आठ अंक के साथ आठवें स्थान पर है। इन दोनों में से हालांकि एक ही टीम 14 अंक के आंकड़े को छू पाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ब्रेक पर लय में आते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में विकेट लिया लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। आरसीबी उन्हें प्लेइंग इलेवन में कायम रखना चाहेगी। रीस टॉपले के तौर पर भी टीम के पास एक अच्छा विकल्प है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एक बार फिर जरूरत के मुताबिक गेंदबाज यश दयाल और रजत पाटीदार का इस्तेमाल कर सकती हैं।
पहले बल्लेबाजी के समय – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैश्य
इम्पैक्ट प्लेयर – यश दयाल
पहले गेंदबाजी के समय – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैश्य, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर – रजत पाटीदार
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए हैं। ऐसे में यह तय है कि वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे। टीम ने पिछले तीन में से दो मैच जीते हैं और वह उसी संयोजन को कायम रखना चाहेगी। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर उनके पास अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह का विकल्प है।
पहले गेंदबाजी के लिए: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर– प्रभसिमरन सिंह
पहले बल्लेबाजी के लिए: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह