नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में शनिवार 13 मार्च को पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा जो कि इस सीजन में पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है। राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछले मैच में सीजन की पहली हार मिली है। वहीं पंजाब किंग्स को भी 5 में से दो ही मैचों में जीत मिली है। इस लेख में हम संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन फिट नहीं है। उनकी फिटनेस पर भी साफ अपडेट नहीं दिया गया है। अगर वह फिट होते है तो टीम में सिकंदर रजा की जगह लेंगे। टीम ने अब तक इम्पैक्ट प्लेयर के लिए अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और आशुतोश शर्मा का इस्तेमाल किया है। मैच की स्थिति के अनुसार तीनों में से दो को टीम में जगह मिलती है वहीं तीसरा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलता है। पहले गेंदबाजी की स्थिति में – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, इम्पैक्ट प्लेयर – अर्शदीप सिंह
पहले बल्लेबाजी की स्थिति में – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो,अर्शदीप सिंह , सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, इम्पैक्ट प्लेयर – प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
नांद्रे बर्गर चोटिल होने के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। वहीं ट्रेंट बोल्ट की फिटनेस पर भी सवाल है। टीम ने पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी की स्थिति में केशव महाराज को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया था। हालांकि मुल्लांपुर में किसी तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है। वहीं अगर टीम पहले गेंदबाजी करती है तो यशस्वी जायसवाल की जगह कुलदीप सेन को मौका दिया जा सकता है। वहीं अगर नांद्रे फिट होते हैं तो उन्हें भी मौका दिया जा सकता है।
पहले बल्लेबाजी की स्थिति में – जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर,युजवेंद्र चहल, इम्पैक्ट प्लेयर – कुलदीप सेन
पहले बल्लेबाजी की स्थिति में – जोस बटलर,कुलदीप सेन , संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर,युजवेंद्र चहल, इम्पैक्ट प्लेयर – यशस्वी जयसवाल