नई दिल्ली: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हो गई है। अब तक आईपीएल 2024 के 6 मुकाबले खेले जा चुके है। रविवार को आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स के जबड़े से जीत छीन ली। आरसीबी को अंत के ओवर में दिनेश कार्तिक ने कमाल की पारी खेलकर आरसीबी को 4 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में मिली जीत के बावजूद आरसीबी को प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 points table latest update) में फायदा तो मिला, लेकिन प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी टीम टॉप 5 में नहीं पहुंच पाई है, क्योंकि टीम का नेट रन रेट खराब है। ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2024 के 6 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कौन-सी टीम है?
IPL 2024 Points Table: प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स नंबर 1 पर मौजूद
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस मैच में मिली जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल पर 9वें स्थान से उठकर सीधे छठे पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी की जीत से पंजाब किंग्स को नुकसान हुआ। पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर खिसक गई, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम को फायदा हुआ। गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई, जो इससे पहले पांचवें पायदान पर थी। टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम +1.000 नेट रन रेट के साथ मौजूद है। दूसरे नंबर पर ऋतुराज की कप्तानी वाली सीएसके टीम मौजूद है।
देखिए IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table Standings)