नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार को गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। पिछले सीजन में जब दोनों टीमों का इस मैदान पर सामना हुआ तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की स्थिति में थी लेकिन इस बार सबकुछ उलटा है। आरसीबी 10वें और गुजरात 8वें स्थान पर है।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद सिराज ने गुजरात के डेविड मिलर को दो बार आउट किया। मिलर सिराज के खिलाफ 14 गेंदों में केवल 10 ही रन बना पाए हैं। डेथ ओवर्स में सिराज अहम साबित हो सकते हैं। आरसीबी अपने पुराने संयोजन के साथ ही जाएगा। वह तीन भारतीय गेंदबाज, दो विदेशी ऑलराउंडर को उतारेगा। वह गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प के लिए विजयकुमार विशक को उतार सकते हैं।
संभावित प्लेइंग: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर/विजयकुमार वैशाक
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज में ज्यादजार दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में गुजरात के लिए स्पेनसर जॉनसन अच्छा विकल्प होंगे। वह रजत पाटीदार के खिलाफ भी अच्छा अटैक करेंगे। पाटीदार का स्ट्राइक रेट तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा नहीं है और वह सात में से छह बार उनके खिलाफ विकेट गंवा चुके हैं। टीम ऑलराउंडर ओमरजाई की जह विजय शंकर को मौका दे सकते हैं। पिछले सीजन में विजय शंकर ने इस मैदान पर शानदार खेल दिखाया था।
संभावित प्लेइंग: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई/विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, संदीप वारियर, नूर अहमद/ स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: दर्शन नालकंडे