28.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

IPL 2024, RCB vs SRH: आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी को अपनी टीम पर गर्व है, फाफ डू प्‍लेसी ने क्‍या कहा

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को आईपीएल 2024 के 30वें मैच में रनों की बरसात हुई। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 287/3 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने भी कड़ी लड़ाई की, लेकिन वह 7 विकेट खोकर 262 रन बना सकी। आरसीबी की यह मौजूदा सीजन में छठी शिकस्‍त रही। हालांकि, आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी को अपनी टीम पर गर्व है, जिन्‍होंने एसआरएच के खिलाड़ी कड़ी लड़ाई की। आरसीबी के बैटर्स ने आक्रामक रवैया अपनाया और दूसरी पारी का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। फाफ डू प्‍लेसी ने चिन्‍नास्‍वामी की पिच को सही टी20 विकेट करार दिया और कहा कि टीम का विश्‍वास कुछ कम था।

फाफ डू प्‍लेसी ने क्‍या कहा
हमारा बल्‍लेबाजी में प्रदर्शन बढ़‍िया था। यह टी20 की सही पिच थी। कोशिश थी कि लक्ष्‍य के करीब पहुंचे, लेकिन 280 रन बहुत दूर थे। यह मुश्किल था। हमने विभिन्‍न चीजें की। जब आपका विश्‍वास कम हो तो छिपाने के लिए कोई जरिया नहीं बचता। तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर मुश्किलें थी। बल्‍लेबाजी में ऐसा ही कुछ हाल रहा। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरुरत है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि पावरप्‍ले के बाद रन रेट नहीं गिरे।

पावरप्‍ले में धांसू प्रदर्शन
फाफ डू प्‍लेसी ने विराट कोहली के साथ पावरप्‍ले में 80 रन जोड़े। यह जोड़ी बढ़‍िया तरीके से आगे बढ़ रही थी, लेकिन कोहली को मयंक मार्कंडे ने आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। फाफ डू प्‍लेसी भी ज्‍यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 10वें ओवर में 28 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए।

फाफ डू प्‍लेसी को टीम पर गर्व
लड़कों ने लक्ष्‍य का पीछा करते समय हार नहीं मानी। यह लड़ाई देखकर मजा आया। गेंदबाजी के नजरिये से 30-40 रन बहुत ज्‍यादा थे। यह जरूरी है कि अब जाकर अपने दिमाग को तरोताजा करें। यह मानसिक खेल है। कभी आपको महसूस होता है कि दिमाग फट जाएगा। जब आप मैच खेलने आते हैं तो अपना पूरा समर्पण देना होता है।

आरसीबी के लिए मुश्किल हुई राह
इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। आरसीबी की टीम सात मैचों में 2 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles