40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IPL 2024, RR vs RCB: राजस्थान और बेंगलुरु के मैच में इन खिलाड़ियों को फैंटेसी टीम मिल सकता है मौका

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी फिलहाल दस टीमों में आठवें स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।

विराट कोहली को नहीं मिल रहा साथ
आरसीबी के पास शीर्षक्रम में कप्तान फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे शानदार आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन कोई भी एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो अर्धशतक समेत 203 रन बनाकर आरेंज कैप हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। पाटीदार ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 29 रन बनाये लेकिन उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

यशस्वी जायसवाल रहे फ्लॉप
दूसरी ओर रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छा फॉर्म लेकर आईपीएल में आये थे लेकिन तीन मैचों में 39 रन ही बना सके है। जोस बटलर की भी यही कहानी है। इंग्लैंड के टी20 कप्तान ने तीन मैचों में 35 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 85 का रहा है। रॉयल्स की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान संजू सैमसन (109 रन) और रियान पराग (181 रन) रहे हैं। दोनों को दूसरे बल्लेबाजों से भी सहयोग की जरूरत होगी। गेंदबाजी में राजस्थान का पलड़ा भारी है जिसके पास तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर के अलावा अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल है। ये तीनों मिलकर 16 विकेट ले चुके हैं। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि तीन मैचों में एक ही विकेट लिया है। आरसीबी के गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए हैं जिन्होंने 10 से ऊपर की औसत से रन दिये हैं। अलजारी जोसेफ और रीसे टॉपली भी चल नहीं सके हैं।

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ड्रीम इलेवन
पहली टीम
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन
बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज

दूसरी टीम
कीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज – विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, रियान पराग (उपकप्तान), कैमरन ग्रीन
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles