नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए मंगलवार का दिन मंगल नहीं रहा। उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला हारी और इसके बाद उन्हें सजा भी मिली। सैमसन को यह सजा हार के लिए नहीं बल्कि अंपायर से बहस करने के कारण मिली। संजू को अब अपनी गलती के लिए भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा।
संजू सैमसन पर लगा जुर्माना
आईपीएल ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा, ‘सैमसन ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के लेवल 1 का उल्लंघन किया है। उन्होंने अपनी गलती मानी और मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार की। मैच रेफरी का फैसला ही आखिरी फैसला है।’ आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध में ‘‘अंपायर के फैसले से जरूरत से ज्यादा निराशा निराशा जताना, खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़कर जाने में देरी करना, टीवी अंपायर को रेफरल का अनुरोध करना और बहस करना या अंपायर से उसके फैसले को लेकर लंबी चर्चा करना शामिल है।’’ संजू सैमसन को मैच फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा जुर्माना के तौर पर देना होगा। सैमसन को एक सीजन खेलने के लिए 14 करोड़ रुपए मिलते हैं। ऐसे में उनकी मैच फीस का तीस प्रतिशत हिस्सा भी लाखों में है।
संजू सैमसन के कैच पर हुआ विवाद
संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में विवादित तरीके से आउट हुए थे। दिल्ली के शाई होप ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच लपका था। अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन इसके बाद जब संजू सैमसन ने रीप्ले देखा तो उन्हें लगा कि कैच लेते हुए शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था। तीसरे अंपायर ने सैमसन को आउट दिया लेकिन रॉयल्स के कप्तान खुश नहीं थे। वह फिर से मैदान पर गए और अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए। हालांकि अंपायर अपने फैसले पर अड़े रहे। संजू सैमसन पर इस सीजन में दूसरी बार जुर्माना लगा है।जयपुर में 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान संजू पर टीम के स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।