नई दिल्ली: अपने पिछले चार मैचों में से तीन में हार का सामना कर रही सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरकार आईपीएल 2024 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत मिली। जीत भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि इस तरह की जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज विकेट खोजते रह गए लेकिन सभी खाली हाथ रहे। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की इस 10 विकेट की जीत ने कई रिकॉर्ड कायम किए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरी ऐसी टीम है जिसने टी20 क्रिकेट में 150+ के चेज में दूसरी बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। उसने इससे पहले साल 2020 में मुंबई इंडियंस को हराया था। उन्होंने इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बराबरी की। पाकिस्तान भी दो बार ऐसा कर चुका है।
हैदराबाद ने तोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बुधवार को मिलकर 14 छक्के लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक खेले गए 12 मैचों में 146 छक्के जमाए हैं। यह किसी टी20 टूर्नामेंट में एक टीम की ओर से लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। चेन्नई ने 2018 में 145 छक्के लगाए थे। टीम वह सीजन जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि हैदराबाद ने लीग राउंड में ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हैदराबाद का तूफानी चेज
ट्रैविस हेड के तूफानी 89 और अभिषेक शर्मा के 75 रन की बदौलत हैदराबाद ने 167 का लक्ष्य 62 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। यह 150+ के स्कोर में चेज के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2019-19 के बीबीएल सीजन में ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न स्टार के खिलाफ 60 गेंदों में 157 का लक्ष्य हासिल किया था। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने मिलकर मैच में 30 बाउंड्री लगाई जिसमें 16 चौके और 14 छक्के शामिल थे। टी20 मैच के पहले 10 ओवर में यह सबसे ज्यादा बार लगाई गई बाउंड्री है। हेड और अभिषेख केवल 12 सिंगल रन दौड़े और दो बार दो-दो रन लिए। इन दोनों खिलाड़ियों ने 17.27 के रनरेट से रन बनाए। यह आईपीएल की सबसे 150+ साझेदारी हैं वहीं टी20 फॉर्मेट में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।