30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

IPL 2024, LSG vs CSK के मैच में इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं फैंटेसी टीम में मौका

नई दिल्ली: आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के हालात एक-दूसरे से उलट हैं। जहां एक और चेन्नई सुर किंग्स ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ वापसी के लिए बेताब है। उनपर हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है।

लखनऊ के बल्लेबाजों की परीक्षा
लखनऊ के बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और देखना होगा कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे चेन्नई के गेंदबाजों का सामना वे कैसे करते हैं। यॉर्कर डालने में उस्ताद मथीषा पथिराना को डेथ ओवर्स में खेल पाना बहुत मुश्किल है। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान के पास कम से कम तीन वैरिएशन हैं। इकाना जैसे स्टेडियम पर जहां गेंद पर पकड़ अच्छी रहती है , रविंद्र जडेजा काफी असरदार साबित हो सकते हैं। लखनऊ में महीश तीक्षणा के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारा जा सकता है। लखनऊ में इस सत्र में पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन रहा है जो दूसरे मैदानों से कम से कम 15 रन कम है। लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले दोनों मैचों में पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके। हालांकि अब उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर – क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान), केएल राहुल, निकोलस पूरन
बल्लेबाज – शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
ऑलराउंडर- रविंद्र जड़ेजा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज- मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

विकेटकीपर – एमएस धोनी (कप्तान)
बल्लेबाज – केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, निकोलस पूरन, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर – शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज – शमार जोसेफ, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles