नई दिल्ली: खराब फॉर्म से जूझ रही पंजाब किंग्स शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। वही केकेआर जिसने इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है। फिलहाल दस अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं पंजाब की टीम अब तक केवल 8 में से केवल 6 ही मैच जीत पाई है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों खासकर 30 लाख डॉलर में खरीदे गए मिचेल स्टार्क पर प्रदर्शन में सुधार का दबाव रहेगा। केकेआर केकेआर को अब तक सफलता उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के दम पर मिली है
फॉर्म में हैं केकेआर के बल्लेबाज
वेंकटेश अय्यर को छोड़कर सभी विशेषज्ञ बल्लेबाजों ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं जिसकी वजह से शाहरुख खान की टीम सात मैचों में चार बार 200 से अधिक का स्कोर बना सकी है । वेंकटेश अय्यर की एकमात्र बल्लेबाज हैं जो खराब फार्म में हैं जबकि ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण बाहर नीतिश राणा की गैर मौजूदगी से टीम के स्पिन के महारथी बल्लेबाज और उपयोगी आफ ब्रेक गेंदबाज की कमी खल रही है।
लय में नहीं पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के रूप में उसके सामने अब कमजोर प्रतिद्वंद्वी है जो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अच्छा नहीं खेल सकी है। प्लेऑफ की दौड़ से पंजाब लगभग बाहर ही है। पंजाब को जीत की राह पर लौटना है तो केकेआर की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाना होगा। पंजाब के शीर्षक्रम के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, रिली रोसू और जॉनी बेयरस्टो फॉर्म में नहीं हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स की ड्रीम इलेवन
पहली टीम
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा
ऑलराउंडर: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (उप-कप्तान)
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बराड़
दूसरी टीम
विकेटकीपर: फिल साल्ट (कप्तान), जितेश शर्मा, प्रबसिमरन सिंह
बल्लेबाज: अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, आशुतोष शर्मा
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल (उपकप्तान)
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, वरुण चक्रवर्ती