दिल्ली – बेंगलुरु के बीच रोमांचक होने वाला मुकाबला आज अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:00 बजे से खेला जाएगा। मैच में दोनों टीमों के जीतने की संभावनाएं 50-50 प्रतिशत लगाई जा रही है।
नई दिल्ली :(अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम से इंद्रजीत मौर्य) दिल्ली में आज होने वाले दिल्ली कैपिटल्स DC और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर RCB के बीच आईपीएल के 46 वे मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हर कोई मैदान में पहुंचकर इस मैच को करीब से देखना चाहता है क्योंकि इस मैच में दिल्ली के दिलों पर राज करने वाले विराट कोहली खेल रहे हैं। मैच देखने आए दर्शकों का कहना है कि मैच दिल्ली जीते या बेंगलुरु हमें इससे मतलब नहीं। हम तो केवल अपने लाडले विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आए है।हमारा विराट कोहली इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए और हमारे दिलों पर राज करे।आपको बताते चले कि विराट कोहली को लेकर इस मैच का रोमांच कई गुना बढ़ गया है।
मैच को लेकर दर्शकों का स्टेडियम पहुंचना दोपहर 2:00 बजे से ही शुरू हो गया है। जिनके पास टिकट है वह तो मैदान में जा ही रहे हैं जिनके पास टिकट नहीं है वह भी जुगाड़ में लगे हैं कि कहीं से उन्हें टिकट मिल जाए,पास मिल जाए या अंदर घुसने के लिए जुगाड़ मिल जाए ताकि वह अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की बल्लेबाजी देख सके। आईए अब आज अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से होने वाले इस मुकाबले पर थोड़ा नजर डालते हैं मैच में आरसीबी के पास दिल्ली को उनके घरेलू मैदान पर हराने का अच्छा मौका होगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका है। उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उनके घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी में मात दी थी। अब आरसीबी के पास उस हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा। दिल्ली और आरसीबी की टीम इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक जबरदस्त रहा है।आरसीबी ने पिछले दो मैच में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली को भी अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी। इसका मतलब है कि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतने के बाद इस मैच में खेलने के लिए उतरेंगी।
विराट और फिल साल्ट करेंगे ओपनिंग
RCB की संभावित प्लेइंग XI: टीम के ओपनिंग का जिम्मा विराट कोहली और फिल साल्ट संभाल रहे हैं। वहां उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल भी शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार यश दयाल भी दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांसेस बेहद कम है।
आरसीबी की पूरी टीम किस तरह है: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स की बात: के एल राहुल पर रहेंगी नजरे
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनकी टीम की नजरे एक बार फिर बल्लेबाज केएल राहुल पर रहेगी। Tim इस मैच में एक बदलाव भी कर सकती है। वह श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा को बाहर करके उनकी जगह टी. नटराजन को मौका मिल दे सकते हैं। नटराजन ने इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। नटराजन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वह RCB के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली की टीम में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली की प्लेइंग XI: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार।