नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स टीम साल 2008 से आईपीएल चैंपियन बनने की कोशिश कर रही है, लेकिन टीम को इसमें सफलता नहीं मिल रही। इस टीम में कई कप्तान बदले, कई खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन एक बार चैंपियन बनने का इस फ्रेंचाइजी का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। आईपीएल 2024 में भी दिल्ली का प्रदर्शन ऋषभ पंत की कप्तानी में कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। अब तैयारी आईपीएल 2025 की है और इससे पहले मेगा नीलामी भी होने वाली है।
आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अगर बीसीसीआई की तरफ से रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 कर दी जाती है तो फिर दिल्ली की टीम किन 6 खिलाड़ियों को रोक सकती हैं इसके बारे में जानते हैं। दिल्ली टीम कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत पर भरोसा दिखा सकती है और उन्हें रिटेन कर सकती है। पंत कप्तानी के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं। पंत के रूप में दिल्ली के पास थ्री इन वन का पैकेज है।
पंत के अलावा दिल्ली की टीम स्पिनर कुलदीप यादव को रिटेन करेगी जो शानदार स्पिनर हैं और मैच विजेता भी हैं। वहीं ये टीम अक्षर पटेल को अपने साथ बनाए रख सकती है जो कमाल के ऑलराउंडर हैं। अक्षर ना सिर्फ विकेट निकालने में माहिर हैं बल्कि शानदार स्ट्रोक प्लेयर भी हैं जो टीम को जीत दिलाने की भी क्षमता रखते हैं। दिल्ली की टीम इनके अलावा तेज गेंदबाज एनरिच नार्खिया और मुकेश कुमार को भी रिटेन कर सकती है। इस लिस्ट में जो आखिरी नाम हो सकता है वो मिचेल मार्श हो सकते हैं जो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। मार्श ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी भी करते हैं साथ ही साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं जो टीम के लिए अच्छा असेट साबित हो सकते हैं।
आईपीएल 2024 में दिल्ली के पास 25 खिलाड़ियों को दल थी और आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले टीम को कई खिलाड़ियों को रीलिज भी करना होगा। दिल्ली की टीम डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, खलील अहमद, लूंगी नगीडी जैसे खिलाड़ियों को रीलिज कर सकती है। इसके अलावा इस टीम से हैरी ब्रुक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, झाय रिचर्डसन, शाई होप जैसे खिलाड़ी भी बाहर हो सकते हैं।
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्तवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्खिया, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।