नई दिल्ली: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया और इस सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया। गुजरात की जीत में मोहम्मद सिराज की शानदार बॉलिंग (3 विकेट) और जोस बटलर की नाबाद 73 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा।
आरसीबी को हराने के बाद गुजरात की टीम के 4 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। इस मैच में बटलर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और आरसीबी के खिलाफ 6 छक्के और 5 चौकों के साथ नाबाद 73 रन की पारी खेली। बटलर ने इस दौरान 39 गेंदों का सामना किया। इन 6 छक्कों की मदद से बटलर ने खास रिकॉर्ड बनाया और किरोन पोलार्ड की बराबरी भी कर ली।
बटलर ने आरसीबी के खिलाफ खेली अपनी नाबाद पारी के दौरान 6 बेहतरीन छक्के लगाए और वो इस टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में किरोन पोलार्ड के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर आ गए। पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में आरसीबी के खिलाफ 32 छक्के लगाए थे जबकि जोस बटलर के नाम पर भी इतने ही छक्के हो गए। इस लिस्ट में 49 छक्कों के साथ एमएस धोनी पहले स्थान पर हैं।
आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
49 – एमएस धोनी
44 – डेविड वार्नर
38 – आंद्रे रसेल
37 – केएल राहुल<br>37 – रोहित शर्मा<br>32 – कीरोन पोलार्ड
32 – जोस बटलर
बटलर ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 10वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और इस लीग में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर आ गए। बटलर ने एबी डिविलियर्स की भी बराबरी कर ली जिन्होंने इस लीग में बतौर विकेटकीपर 10 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस लिस्ट में पहले स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने बतौर विकेटकीपर 27 बार 50 प्लस की पारी खेली है।
आईपीएल में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर
27- केएल राहुल
24 – क्विंटन डीकॉक
24 – एमएस धोनी
21 – दिनेश कार्तिक
19- संजू सैमसन
18 – ऋषभ पंत<br>18 – रॉबिन उथप्पा
14 – रिद्धिमान साहा
13 – एडम गिलक्रिस्ट
13 – पार्थिव पटेल
11- इशान किशन
10- एबी डिविलियर्स
10 – जोस बटलर