नई दिल्ली: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए खुशी की खबर सामने आई। इस टीम के स्टार पेसर मयंक यादव अपनी इंजरी से उबरने के बाद टीम कैंप में वापस आ गए हैं। इसके बाद इस तेज गेंदबाज के जल्द ही एक्शन में लौटने की संभावना है। एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो के जरिए मयंक यादव की वापसी की घोषणा की। मयंक के टीम से जुड़ने से लखनऊ की तेज गेंदबाजी आक्रमण और पैनी हो जाएगी जो इस सीजन में संघर्ष करती नजर आ रही है।
मयंक यादव पीठ और पैर की चोट की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल 2025 से अब तक बाहर थे। वो बेंगलुरु स्थित एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। मयंक यादव ने मंगलवार यानी 15 अप्रैल को रात में टीम होटम में चेक इन किया और कथित तौर पर वो 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में लखनऊ के लिए खेलते हुए नंजर आकते हैं। मयंक यादव ने साल 2024 में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने अपनी गति से सबको खूब प्रभावित किया था।
मयंक यादव ने साल 2024 में इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज गेंद फेंका था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी और 4 मैचों में 7 विकेट लेकर सीजन का समापन किया। 4 मैचों के बाद साइड स्ट्रेन की वजह से वो आगे के मैचों में नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। इस सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए थे और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ी थी। कमर में खिंचाव की वजह से उन्हें मैदान पर वापसी करने मे देरी हुई।
मयंक ने कुछ महीनों के पुनर्वास के बाद टीम को ज्वाइन कर लिया है और माना जा रहा है कि शनिवार को वो राजस्थान के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले खेल सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें लखनऊ टीम के मेडिकल स्टाफ से फिटनेस की जरूरत होगी। लखनऊ की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है जबकि 3 मैचों में इस टीम को हार मिली है। अंकतालिका में ये टीम अभी 5वें स्थान पर है। लखनऊ की गेंदबाजी यूनिट इस टीम के लिए चिंता का सबब है, लेकिन मयंक की वापसी से उनकी समस्या का समाधान हो सकता है।