16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IPL 2025:इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय ओपनर को बनाया टीम का बैटिंग कोच

नई दिल्ली: रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने 20 सितंबर 2024 को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौर को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की। विक्रम राठौर के पास व्यापक अनुभव है। उन्होंने कोचिंग भूमिका में आने से पहले भारत के लिए 6 टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेले थे। राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच बनाकर टीम में ‘हॉलीवुड और बॉलीवुड का तड़का’ भी लगाया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा ही संदेश साझा किया।

हॉलीवुड-बॉलीवुड एक साथ

राजस्थान रॉयल्स ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेन बॉन्ड और विक्रम राठौर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हॉलीवुड और बॉलीवुड एक साथ। गेंदबाजी कोच और बल्लेबाजी कोच की जोड़ी।’ टीम ने एक अन्य पोस्ट में विक्रम राठौर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राठौर भी, रॉयल भी। टी20 विश्व कप विजेता टीम के कोच विक्रम राठौर हमारे सहयोगी स्टाफ में शामिल हुए और राहुल द्रविड़ के साथ फिर से जुड़े!’

रह चुके हैं भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच

अपनी तकनीकी कुशलता के लिए जाने जाने वाले विक्रम राठौर ने 2019 से 2023 तक भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया। उन्होंने उस दौरान उभरते भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का उनके विकास के महत्वपूर्ण चरणों के दौरान मार्गदर्शन किया। विक्रम राठौर ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी कोचिंग दी थी। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं।

कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग दे चुके विक्रम राठौर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ और अब युवा क्रिकेटर्स के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ फिर से काम करने का अवसर रोमांचक है। मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने को लेकर उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं।’

राहुल द्रविड़ ने विक्रम राठौर पर जताया भरोसा

राजस्थान रॉयल्स से विक्रम राठौर के जुड़ने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘कई वर्षों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है। हमने साथ मिलकर एक मजबूत तालमेल बनाया है, भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं।’

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मैं उनके साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं। युवा प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों की क्षमता बढ़ाने की उनकी दक्षता अमूल्य होगी, क्योंकि हमारा लक्ष्य अपनी टीम को और मजबूत करना और राजस्थान रॉयल्स में एक विश्वस्तरीय टीम बनाना है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles