नई दिल्ली: केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में भी उनका बल्ला चला और वो नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे। इस मैच में 57 रन की नाबाद पारी खेलने वाले राहुल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए और वो इन छक्कों के दम पर टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना से छक्के लगाने के मामले में आगे निकल गए। आईपीएल 2025 में करामाती बैटिंग कर रहे राहुल ने लखनऊ के खिलाफ 57 रन की पारी खेली और वो इस लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप 5 में आ गए और एबी डिविलियर्स को निचे धकेल दिया और उन्होंने टॉप 5 से बाहर कर दिया।
केएल राहुल ने आईपीएल में अब तक 130 पारियों में 44वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और वो एबी से आगे निकल गए। एबी ने 170 पारियों में 43 बार ये कमाल किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने ये कमाल 252 मैचों में 67 बार किया है जबकि डेविड वार्नर ने ऐसा 184 पारियों में 66 बार 50 प्लस की पार खेली थी और वो दूसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)
67 – विराट कोहली (252)
66 – डेविड वार्नर (184)
53 – शिखर धवन (221)
46 – रोहित शर्मा (259)
44 – केएल राहुल (130)*
43 – एबी डिविलियर्स (170)
लखनऊ के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाने के साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में राहुल छठे नंबर पर आ गए। उनके नाम टी20 क्रिकेट में अब कुल 327 छक्के हो गए हैं जबकि सुरेश रैना ने 325 छक्के लगाए थे। इस सूची में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
537 – रोहित शर्मा
427-विराट कोहली
359- सूर्यकुमार यादव
347 – संजू सैमसन
346 – एमएस धोनी
327 – केएल राहुल
325 – सुरेश रैना
292 – हार्दिक पंड्या
267 – रॉबिन उथप्पा
267 – श्रेयस अय्यर
261 – युवराज सिंह
261-दिनेश कार्तिक
राहुल ने आईपीएल में 5000 रन 3688 गेंदों पर पूरे किए और वो धोनी से आगे निकल गए। धोनी ने 5000 रन इस लीग में 3691 गेंदों पर पूरे किए थे। इस लीग में सबसे कम गेंदों पर 5000 रन बनाने वाले बैटर एबी थे जिन्होंने ऐसा कमाल 3288 गेंदों पर किया था।
आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 5000 रन बनाने वाले बैटर
एबी डिविलियर्स – 3288
डेविड वार्नर – 3554
सुरेश रैना – 3620
केएल राहुल – 3688
एमएस धोनी – 3691
रोहित शर्मा – 3817
विराट कोहली – 3827
शिखर धवन- 3962