नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर 5 बार की चैंपियन टीम की कमान संभालते दिखेंगे। बतौर बल्लेबाज ऋतुराज का प्रदर्शन इस साल भले ही बढ़िया न रहा हो, लेकिन पीछे उनका योगदान शानदार रहा है। ऐसे प्लेइंग 11 में उनकी जगह भरपाई हो पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। ऋतुराज ने 2025 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की। रचिन रविंद्र के साथ राहुल त्रिपाठी और डेवोन कॉनवे ने ओपनिंग की।
वंश बेदी जैसा खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऋतुराज गायकवाड़ की आजमाने के लिए वंश बेदी जैसा खिलाड़ी है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL)में तूफानी बैटिंग के कारण चर्चा में आए 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 55 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। डीपीएल 2024 में पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए बेदी ने शानदार प्रदर्शन किया।
वंश बेदी का प्रदर्शन
वंश बेदी ने पहले मैच में 19 गेंदों पर 47 रन, वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ 18 गेंदों पर 30 रन और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली खेली। उन्होंने 9 पारियों में 185 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए। चेन्नई को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है। खासकर 7-15 ओवर के बीच रन बनाने के लिए संघर्ष करे की वजह से।
दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान सोते हुए देखा गया था
वंश बेदी को शनिवार 5 अप्रैल को चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल के दौरान डगआउट में सोते हुए देखा गया था। बेदी को पावरप्ले ओवरों के दौरान रविंद्र जडेजा के बगल में सोते हुए देखा गया था। उनका सोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस मैच से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को चोट लगी थी। उनके खेलने पर सस्पेंस था।