नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 8वें मैच में शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। आरसीबी ने दूसरे दिन कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 175 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी ने 22 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 की बात करें तो गेंदबाजी पहले करने पर प्लेइंग 11 में 1 और स्पिनर को मौका मिल सकता है। स्वप्निल सिंह को मौका मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी करने पर वह इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार फिट हो चुके हैं। वह रसिख सलाम की जगह प्लेइंग 11 में आ सकते हैं।
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर की थी। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम अपने विजयी संयोजन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के तौर पर उनके पास एक शक्तिशाली स्पिन आक्रमण है। रचिन रविंद्र भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
आइए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग की संभावित 11
पहले बल्लेबाजी: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद।
गेंदबाजी पहले: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: खलील अहमद/राहुल त्रिपाठी, आंद्रे सिद्धार्थ, मतीशा पथिराना, विजय शंकर, शेख रशीद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11
पहले बल्लेबाजी: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार/ रसिख सलाम, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
पहले गेंदबाजी: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: रसिख सलाम, देवदत्त पडिक्कल/सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर– फिल साल्ट।
बल्लेबाज– ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, क्रुणाल पंड्या।
गेंदबाज – खलील अहमद, नूर अहमद, जोश हेजलवुड।