36.8 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025

IPL 2025: RCB vs DC के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज, पर्पल ऑरेंज कैप खिलाड़ी

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 24वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले को जीतकर दिल्ली अब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि आरसीबी की पोजिशन पर इस हार का कोई फर्क नहीं पड़ा। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता था और इसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। आरसीबी का स्कोर कम था और इसके जबाव में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और इस टीम के 4 विकेट 58 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद केएल राहुल ने स्टब्स के साथ मिलकर मैच को पूरी तरह से बदल दिया और दिल्ली को जीत दिला दी।

आरसीबी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर

इस जीत के बाद दिल्ली के 8 अंक हो गए और वो अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि इस हार के बाद आरसीबी पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और अंकतालिका में ये टीम 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। इस वक्त पहले नंबर पर 8 अंक के साथ गुजरात टाइटंस मौजूद है जबकि चौथे नंबर पर 6 अंक के साथ पंजाब किंग्स तो वहीं पांचवें स्थान पर 6 अंक के साथ गुजरात की टीम मौजूद है। अंकतालिका में कोलकाता और राजस्थान की टीम 4-4 अंक के साथ छठे और सातवें स्थान पर हैं जबकि मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद 2-2 अंक के साथ आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर है। अंकतालिका में जिन टीमें के अंक समान हैं वो नेट रन रेट के आधार पर एक-दूसरे से आगे-पीछे हैं।

निकोलस पूरन पहले स्थान पर

आईपीएल के 24वें मुकाबले तक निकोलस पूरन 5 मैचों में 288 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं और ऑरेंज कैप उनके नाम पर है। दूसरे नंबर पर अभी साई सुदर्शन 273 रन के साथ मौजूद हैं जबकि मिचेल मार्श 265 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद चौथे स्थान पर अभी जोस बटलर 202 रन तो वहीं पांचवें स्थान पर सूर्यकुमार यादव 199 रन के साथ मौजूद हैं।

नूर अहमद पर्पल कैप होल्ड

आईपीएल के 24 मुकाबले समाप्त होने के बाद नूर अहमद 11 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्ड हैं जबकि साई किशोर 10 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मोहम्मद सिराज 10 विकेट लेकर मौजूद हैं तो वहीं खलील अहमद और हार्दिक पंड्या 10-10 विकेट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ी रैंकिंग में बेस्ट इकॉनामी रेट के आधार पर एक-दूसरे से आगे पीछे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles