नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 2 दिन में 3 मैच हो गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत से सीजन की शुरुआत की। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल में शीर्ष पर हैं। राजस्थान रॉयल्स सबसे नीचे है।
आईपीएल 2025 के 3 मैचों में 8 अर्धशतक लग गए हैं। 1 शतक लगा है। इशान किशन ने आईपीएल 2025 का पहला शतक जड़ा। अजिंक्य रहाणे ने पहला अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली औरफिल साल्ट ने अर्धशतक जड़ा। ट्रेविस हेड, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ भी अर्धशतक जड़ चुके हैं। पर्पल कैप की रेस की बात करें तो नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। खलील अहमद, क्रुणाल पंड्या, विग्नेश पुथुर और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिए हैं।