नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मैच में शुक्रवार (2 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस के 10 मैच में 14 अंक हो गए। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। मुंबई इंडियंस (MI) अब भी शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीसरे नंबर पर है। तीनों के 14-14 अंक हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) 13 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) 5वें नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) छठे नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 10 में 7 मैच हारकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं।
ऑरेंज कैप की बाक करें तो गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप छीन ली। साई ने 500 रन पूरे कर लिए हैं। गुजरात टाइटंस के दो अन्य बल्लेबाज जोस बटलर तीसरे और शुभमन गिल चौथे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 2 विकेट लिए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से पर्पल कैप छीन ली। दोनों के बीच सिर्फ 1 विकेट का अंतर है। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं।
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद ऑरेंज कैप रेस
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद पर्पल कैप रेस