नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 1 हफ्ते के ब्रेक के बाO इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) फिर से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच के साथ फिर से शुरू होगा। नए शेड्यूल के आने के बाद टूर्नामेंट सिर्फ छह शहरों तक सीमित रह जाएगा। और प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा अभी बाकी है। फाइनल 3 जून को होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच से पहले आईपीएल 2025 की अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे नंबर पर है। दोनों के 11 -11 मैच में 16-16 अंक हैं। पंजाब किंग्स 15 अंक के साथ तीसरे, मुंबई इंडियंस अंक 14 के साथ चौथे, दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक के साथ 5वें और कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अंक के साथ छठे नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैच में 10 के साथ 7वें नंबर पर हैं। ये सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद 7, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स 6-6 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।
ऑरेंज कैप की दौड़
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 12 पारियों में 510 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 11 पारियों में 509 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 11 पारियों में 508 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 11 पारियों में 505 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।
पर्पल कैप की दौड़
गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 20 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के नाम भी 20 विकेट हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट के नाम भी 18 विकेट हैं। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने 16 विकेट लिए हैं।