नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल में एंट्री साल 2022 में हुई थी और तब टीम के कप्तान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल बने थे, लेकिन साल 2024 के बाद राहुल और लखनऊ की राहें जुदा हो गई। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि इस टीम के नए कप्तान कौन होंगे। वैसे इस बार लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली (27 करोड़) लगाकार खरीदा है और वो कप्तानी के दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन इस टीम में निकोलस पूरन भी हैं जो उन्हें टक्कर दे सकते हैं।
पंत या पूरन, कौन होगा अगला कप्तान
अब ऋषभ पंत और निकोलस पूरन में से कौन लखनऊ टीम का अगला कप्तान होगा इसको लेकर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी राय दी। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने खुलासा किया है कि फ्रैंचाइजी अगले कुछ दिनों में 2025 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा करेगी। आकाश चोपड़ा से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गोयनका ने कहा कि फ्रैंचाइजी ने पहले ही तय कर लिया है कि अगले सीजन में कप्तान कौन होगा और दिसंबर के पहले सप्ताह के अंत तक इस पर फैसला ले लिया जाएगा।
आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस देकर रिटेन किया। हालांकि, फ्रैंचाइजी ने ऋषभ पंत को खरीदने के लिए काफी मेहनत की और इस स्टार खिलाड़ी को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। संजीव गोयनका ने कहा कि फैंस को उनकी कप्तानी पसंद पर आश्चर्य नहीं होगा, लेकिन खबर सामने आने तक उन्हें थोड़ा धैर्य रखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि लोग जल्दी ही हैरान हो जाते हैं, लेकिन मेरे मुताबिक मैं किसी को हैरान नहीं करता। यह तय हो चुका है और हम अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा करेंगे।
संजीव गोयनका से पूछा गया कि दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा 20.75 करोड़ रुपये में आरटीएम किए जाने के बाद उन्होंने पंत पर 27 करोड़ की बोली क्यों लगाई। इसका जवाब देते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की विशेषताओं का सावधानी पूर्वक पालन किया। उन्होंने कहा दिल्ली ने पहले ही श्रेयस अय्यर के लिए 26.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई और इसका मतलब था कि उनके नंबर एक खिलाड़ी के लिए उनके पास इतना ही बजट था और पार्थ जिंदल को पंत के प्रति लगाव को देखते हुए मुझे लगा कि वो श्रेयस की तुलना में थोड़ा अधिक खर्च कर सकते हैं, इसलिए हमने कुछ अतिरिक्त अमाउंट रखी थी। इस बीच आपको बता दें कि अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे लीग मैच में भारत ने जापान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए।