नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को ऋषभ पंत की कप्तानी में सीजन की पहली जीत मिली। लखनऊ ने इस मैच में हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इसमें कोई शक नहीं था कि इस मैच में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की शानदार बैटिंग की वजह से इस टीम को जीत मिली, लेकिन वो शार्दुल ठाकुर ही थे जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ तीसरे ओवर में 2 विकेट लेकर इस टीम पर लगाम लगाने का कमाल किया।
शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 4 ओवर में 34 रन दिए और 4 विकेट लिए। वो इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी रहे। उन्होंने इस मैच में अभिषेक शर्मा को 6 रन पर आउट किया और फिर उसी ओवर में इशान किशन को डक पर आउट किया। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को भी आउट किया। शार्दुल को उनकी शानदार बॉलिंग की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन बाद में लखनऊ ने उन्हें अपने कैंप में बुलाया और फिर टीम में खेलने का मौका भी मिला। शार्दुल ने जो मौका मिला उसका पूरा फायदा उठाया और दिखा दिया कि उनमें कितनी काबिलियत है। शार्दुल ने अपने अनुभव का पूरा फायदा हैदराबाद के खिलाफ उठाया। अगर शार्दुल ने अभिषेक और इशान को आउट नहीं किया होता तो हैदराबाद का स्कोर कुछ और होता।
शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए और ये उनके आईपीएल करियर की बेल्ट बॉलिंग भी रही। इससे पहले उनका बेस्ट प्रदर्शन इस लीग में साल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ था और उन्होंने उस मुकाबले में 36 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
आईपीएल में शार्दुल ठाकुर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
4/34 बनाम एसआरएच (2025)
4/36 बनाम पीबीकेएस (2022)
3/19 बनाम पीबीकेएस (2017)
3/28 बनाम पीबीकेएस (2021)