नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ को 5 विकेट से हराया। एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए थे और इसके तहत शेख रशीद को खेलने का मौका दिया गया। काफी इंतजार के बाद रशीद को खेलने का मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने प्रभावित भी किया।
रन के लिए मुश्किल पिच पर रशीद ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की 19 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पहले विकेट के लिए रचिन रविंद्र के साथ मिलकर 52 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में भी मदद की। रशीद को आवेश खान ने निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट करवा दिया। हालांकि रशीद इसके बाद सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए।
सबसे युवा ओपनर बल्लेबाज बने
शेख रशीद ने चेन्नई के लिए आईपीएल में 20 साल 202 दिन की उम्र में डेब्यू किया और इस लगी मेंं सीएसके के लिए खेलने वाले सबसे युवा ओपनर बल्लेबाज बन गए। रशीद ने सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने सीएसके के लिए 22 साल 132 दिन की उम्र में ओपनिंग की थी। सीएसके के लिए आईपीएल में ओपनिंग करने वाले तीसरे सबसे युवा बैटर पार्थिव पटेल थे जिन्हों ने 23 साल 41 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।
IPL में CSK के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
20 वर्ष 202 दिन – शेख रशीद
22 वर्ष 132 दिन – सैम करन
23 वर्ष 041 दिन – पार्थिव पटेल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके ने इस सीजन का 7वां लीग मुकाबला लखनऊ के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेला था। इस मैच में चेन्नई को 5 विकेट से जीत मिली। रन बनाने के लिए मुश्किल पिच पर सीएसके ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बैटिंग करने को कहा था और फिर इस टीम ने कप्तान पंत की 63 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने रचिन रवींद्र के 37 रन, शिवम दुबे के नाबाद 43 रन और कप्तान धोनी की नाबाद 26 रन की पारी के दम पर 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया।