नई दिल्ली: बेन स्टोक्स का नाम उन 1574 खिलाड़ियों की सूची से गायब हैं, जिन्होंने सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया है। स्टोक्स ने अपने वर्कलोड और फिटनेस को मैनेज करने के लिए आईपीएल 2024 से भी बाहर रहने का फैसला किया था। इस साल की शुरुआत में अगस्त में हंड्रेड के दौरान स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। इसके कारण वह दो महीने खेल से दूर रहे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। एंडरसन ने कुछ महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका में जुड़े हुए थे। बीते सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिटेन न होने के बाद 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है।
इन भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स से रिलीज किए गए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने भी 2 करोड़ के बेस प्राइस में रजिस्टर किया है। नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद मैदान से दूर मोहम्मद शमी ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, इशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं।
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का बेस प्राइस
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर पंजीकरण कराया है। शॉ को पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया था। सरफराज को पिछले साल ऑक्शन में किसी फ्रैंचाइजी ने खरीदा नहीं था। मेगा ऑक्शन के लिए पंजीकृत खिलाड़ियों की लंबी सूची अभी बीसीसीआई की ओर से जारी नहीं की गई है। आईपीएल फ्रैंचाइजियों से इनपुट मिलने के बाद लिस्ट में काट छांट की जाएगी।
मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर का बेस प्राइस 2 करोड़
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंनेल नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर किया है। जोफ्रा आर्चर भी इसी बेस प्राइस वाली लिस्ट में हैं, जिन्होंने 2023 से आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है।
इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्रेका भी शामिल
इस लंबी सूची में इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्रेका भी शामिल हैं, जो ग्लोबल टी20 कनाडा में ब्रैम्पटन से खेले थे। 24 वर्षीय ड्रेका को हाल ही में यूएई में होने वाले आईएलटी20 के आगामी सत्र के लिए एमआई एमिरेट्स ने चुना था। प्रत्येक फ्रैंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम बना सकती है। 10 टीमों में से 46 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने के बाद नीलामी के दौरान 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं।