41.2 C
New Delhi
Thursday, May 22, 2025

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

सूर्यकुमार यादव ने इस अवार्ड को पाने के बाद अपनी पत्नी को लेकर खास बात बताई। उन्होंने मैन ऑफ द मैच लेने के बाद कहा कि इस आईपीएल के 13 मैच बीत चुके हैं और आपको मैन ऑफ द मैच के अलावा सभी अवार्ड मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनहोंने आगे कहा, “आज का ये MOM का अवार्ड मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसका इंतेजार मेरी पत्नी को भी था। वह ऐसे खास लम्हों का इंतजार करती है और हम मिलकर इसका जश्न मनाएंगे।

मुंबई का क्रिकेट मैदान एक बार फिर रोमांच और जोश से गूंज उठा। एक समय 58 रन पर 3 विकेट खो चुकी मुंबई की टीम मुश्किल में थी। हार की कगार पर खड़ी इस टीम को उम्मीद की किरण तब दिखी, जब सूर्यकुमार यादव ने अपनी सूझबूझ और विस्फोटक बल्लेबाजी से कमान संभाली। सूर्यकुमार ने धैर्य के साथ खेलते हुए आखिरी ओवर में दुष्मंथा चमीरा को निशाना बनाया। दो छक्के और दो चौके-इस ओवर में सूर्यकुमार ने चमीरा की गेंदों की धुनाई कर दी। स्टेडियम में बैठे दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर था।

लेकिन इस जीत का श्रेय केवल सूर्यकुमार को नहीं जाता। युवा बल्लेबाज नमन धीर ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई। 19वें ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ नमन ने 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार ने बाद में कहा, “हमें पता था कि कहीं न कहीं एक 15-20 रनों वाला ओवर आएगा। हमने आखिरी पलों तक इंतजार किया। नमन ने जिस तरह से आकर मेरे साथ बैटिंग की, वह भी इस जीत का टर्निंग पॉइंट रहा।”

यह जीत मुंबई के लिए सिर्फ एक मैच की जीत नहीं थी, बल्कि यह उन्हें प्लेऑफ में जगह दिलाने वाली जीत थी। इस जीत के साथ मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। अब बाकी लीग मैचों से यह तय होगा कि प्लेऑफ में अंतिम स्टैंडिंग्स क्या होंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles