30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IPL 2025: विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन, आईपीएल में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इस सीजन में कई टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे। इस सीजन के लिए कई टीमों के कप्तान बदल चुके हैं और फ्रेंंचाइजी इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि वो उनके उम्मीदों पर खरे उतरें। बात जब आईपीएल के कप्तानों की हो रही है तो इस लीग में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन इस लीग में बनाने वाले टॉप 6 खिलाड़ियों में अब कोई भी किसी भी टीम का कप्तान नहीं है साथ ही इनमें से दो खिलाड़ी अब आईपीएल का हिस्सा भी नहीं हैं यानी वो अब आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं जिन्होंने काफी पहले आईपीएल में खेलना छोड़ दिया था तो इसमें डेविड वार्नर भी हैं जिन्हें इस सीजन में किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल विराट कोहली ने किया है। कोहली ने इस लीग में कप्तान के तौर पर कुल 4994 रन बनाए थे और उनका औसत 41.96 का रहा था जबकि स्ट्राइक रेट 133.31 का था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में इस लीग में कुल 4660 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.46 था जबकि औसत 39.82 का था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में कुल 3986 रन बनाए हैं और उनका औसत 28.07 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 129.37 का रहा है। इस खास लिस्ट में चौथे नंबर पर गौतम गंभीर हैं जिन्होंने आईपीएल में कप्तान के रूप में 3518 रन बनाए थे जबकि डेविड वार्नर इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर 3356 रन बनाए थे। इस लिस्ट में यानी टॉप 6 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने बतौर कप्तान इस लीग में 2691 रन बनाए हैं।

आईपीएल में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

4994 रन – विराट कोहली (41.96 औसत और 133.31 स्ट्राइक रेट)
4660 रन – एमएस धोनी (39.82 औसत और 137.46 स्ट्राइक रेट)
3986 रन – रोहित शर्मा (28.07 औसत और 129.37 स्ट्राइक रेट)
3518 रन – गौतम गंभीर (31.13 औसत और 122.79 स्ट्राइक रेट)
3356 रन – डेविड वार्नर (45.35 औसत और 140.53 स्ट्राइक रेट)
2691 रन – केएल राहुल (48.92 औसत और 131.97 स्ट्राइक रेट)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles