नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के 48वें मैच में मंगलवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ने दिल्ली कैपिटल्स (DC)को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को जीवित रखा। दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच में 6 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैच में 9 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 मैच में 14 अंक के साथ शीर्ष पर है। ऑरेंज कैप अभी भी साई सुदर्शन के पास है। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 456 रन बनाए हैं। विराट कोहली दूसरे नंबर पर है। सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर है। पर्पल कैप जोश हेजलवुड के पास है। उन्होंने 10 मैच में 8 विकेट लिए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे नंबर पर हैं। मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट लिया। वह चौथे नंबर पर पहुंच गए।