नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार यानी 22 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने लखनऊ को उनके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से बेहद आसानी के साथ हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंकतालिका में और मजबूत हो गई और दूसरे नंबर पर है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अभी 5वां स्थान पर मौजूद है।
दिल्ली की इस जीत के बाद भी शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर मजबूती के साथ डटी हुई है। फिलहाल दिल्ली और गुजरात दोनों के ही 12-12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर गुजरात दिल्ली से आगे है और इसकी वजह से वो पहले स्थान पर बनी हुई है। गुजरात का नेट रन रेट अभी +1.104 है जबकि दिल्ली का नेट रन रेट +0.657 है।
इस सीजन के 40 मैच खत्म होने के बाद अंकतालिका में आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों के 10-10 अंक हैं, लेकिन इन तीनों टीमों में आरसीबी सबसे बेहतर रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस अंकतालिका में सबसे खराब रन रेट साथ ही 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है।
ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदारों
आईपीएल के 40 मैच खत्म हो जाने के बाद ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदारों की लिस्ट में पहला नाम साई सुदर्शन का है। लखनऊ के खिलाफ नाबाद 57 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल अब भी टॉप 5 में नहीं पहुंच पाए हैं और वो 7वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन मौजूद हैं जबकि तीसरे स्थान पर जोस बटलर हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों
आईपीएल 2025 में इस वक्त तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप अभी उनके कब्जे में है। इसके दावेदार के रूप में जो अन्य खिलाड़ी लिस्ट में मौजूद हैं उनमें कुलदीप यादव दूसरे और नूर अहमद तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।