नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइडर्स हैदराबाद को 80 रन से बड़े अंतर से अपने घरेलू मैदान पर हरा दिया। इस मैच में कोलकाता की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर की तरफ से बैटिंग में जहां वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी चमके तो वहीं गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती का बोलबाला रहा, लेकिन वैभव सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
वैभव अरोड़ा ने इस मैच के शुरुआत में ही ट्रेविस हेड और इशान किशन को आउट करके पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया जबकि मैच के आखिर में हेनरिक क्लासेन को आउट करके अपनी टीम की जीत की राह उन्होंने आसान कर दी। हैदराबाद के खिलाफ वैभव ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमें एक ओवर मेडन भी रहा।
14 दिसंबर 1997 को हरियाणा के अंबाला में जन्मे वैभव अरोड़ा हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पांच मैच खेले। 2023 से वैभव केकेआर का हिस्सा हैं, उन्होंने 19 मैच खेले हैं और 25 विकेट लिए हैं। 2024 सीजन में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 11 विकेट लिए थे और इस दौरान उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे जो आईपीएल में उनका बेल्ट प्रदर्शन है।
वैभव ने 2019 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। कुछ सीजन बाद उन्होंने 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया। घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने कई आईपीएल फेचाइजियों का ध्यान आकर्षित किया। अरोड़ा ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें ओडिशा के खिलाफ पांच विकेट लेने सहित 7 मैचों में 25 विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
वैभव की गेंदबाजी को देखकर केकेआर, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था। अंत में साल 2021 में केकेआर ने उन्हें साल 2021 में मिनी नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि वो इस सीजन में केकेआर के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए थे। 2022 में वो पंजाब किंग्स का हिस्सा बने, लेकिन फिर साल 2023 में उन्हें केकेआर ने खरीद लिया और तब से वो इस टीम का हिस्सा हैं।
2025 के आईपीएल सीजन में हरियाणा के इस 27 साल के तेज गेंदबाज को केकेआर ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब तक उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं और 8 विकेट लिए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड, क्लासेन, इशान किशन के विकेट शामिल हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 1 विकेट और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 2 विकेट लिए।