नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी के पाद आरसीबी की टीम पूरी तरह से बदल चुकी है। इस टीम ने इस नीलामी से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उसके बाद 19 खिलाड़ियों को खरीदा। विराट कोहली को इस टीम ने 21 करोड़ में रिटेन किया था जबकि नीलामी में सबसे महंगे जोश हेजलवुड रहे जिसे टीम ने 12.50 करोड़ में लिया। वैसे इस लीग की बात की जाए तो आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है और अब ये फ्रेंचाइजी उम्मीद कर रही होगी कि इस बार कुछ कमाल हो जाए, लेकिन अगले सीजन के लिए इस टीम का कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है।
क्या कोहली बनेंगे टीम के कप्तान?
वैसे देखा जाए तो आरसीबी के अगले कप्तान के रूप में सबसे बड़े दावेदार विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2021 में इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और फिर फॉफ डुप्लेसिस टीम के कप्तान बने थे। कोहली ने कप्तानी छोड़ने के बाद अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया था और आईपीएल 2024 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली ने जिस वक्त इस टीम की कप्तानी छोड़ी थी उस वक्त वो काफी दवाब में थे और इसकी वजह से ही उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन अब कोहली पर उस तरह का दवाब नहीं है तो क्या वो फिर से टीम की कप्तानी संभालेंगे ये बड़ा सवाल होगा। वैसे भी कोहली लंबे अरसे तक इस टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन टीम कभी चैंपियन नहीं बनी तो क्या फ्रेंचाइजी उन पर फिर से भरोसा दिखाएगी इसमें थोड़ा शक ही लगता है।
कप्तानी के लिए क्रुणाल और भुवनेश्वर भी हैं तगड़े दावेदार
विराट कोहली अगर अगले सीजन के लिए आरसीबी के कप्तान बन जाते हैं तो फिर किसी अन्य नाम पर विचार की संभावना ही नहीं होगी, लेकिन अगर कोहली टीम के कप्तान नहीं बनते हैं तो इस स्थिति में इस टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो कप्तानी कर सकते हैं। इन नामों में क्रुणाल पांड्या और भुवेश्वर कुमार सबसे ऊपर आते हैं। क्रुणाल पांड्या की बात करें तो आईपीएल में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी कर चुके हैं जबकि घरेलू स्तर पर वो बड़ोदा टीम के लिए हर फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं, यानी उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। वहीं भुवनेश्वर कुमार जिसे आरसीबी ने इस बार 10.75 करोड़ में खरीदा है वो आईपीएल में हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और अनुभव के लिहाज से वो भी इसके बड़े दावेदार हैं।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़, फिल साल्ट- 11.50 करोड़, जितेश शर्मा- 11 करोड़, जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़, रसिकदार- 6 करोड़, सुयांश शर्मा- 2.60 करोड़, क्रुणाल पांड्या- 5.75 करोड़, भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़, स्वप्निल सिंह- 50 लाख, टिम डेविड- 3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड- 1.50 करोड़, नुवान तुषारा- 1.60 करोड़, मनोज भांडगे- 30 लाख, जैकल बेथेल- 2.60 करोड़, देवदत्त पडीक्कल- 2 करोड़, सात्विक चिकारा- 30 लाख, लूंगी नगीडी- 1 करोड़, अभिनंदन सिंह- 30 लाख, मोहित राठी- 30 लाख।