नई दिल्ली। भारतीय ओपनर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते दिखेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच ट्रांसफर विंडो के तहत इस संबंध में करार हो गया है. हालांकि, इस करार पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है. इसी कारण दोनों फ्रेंचाइजियों ने अपनी तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है शिखर धवन ने आईपीएल में अपनी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से ही की थी. वे 2008 की दिल्ली की टीम में शामिल थे. फिलहाल वे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीन खिलाड़ियों- विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम के बदले शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है.
5.2 करोड़ में खरीदा था सनराइजर्स हैदराबाद ने
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली बार धवन के लिए 5.2 करोड़ रुपए खर्च किए थे. ऐसी खबरें थी कि धवन अपनी कीमत से खुश नहीं हैं. इसी कारण हैदराबाद ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है. दिल्ली ने विजय शंकर, शाहबाद नदीम और अभिषेक शर्मा की तिकड़ी को कुल 6.95 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब इन तीनों को लेने के लिए हैदराबाद को धवन की रकम (5.2 करोड़) को घटाकर बाकी पैसे दिल्ली को नगद देनी होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे अधिक रन बनाए
शिखर धवन अभी तक हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम के लिए 91 पारियों में 2768 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 35.03 का रहा है. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में 35.50 की औसत से 497 रन बनाए थे.
15 नवंबर तक ओपन रहेगी ट्रांसफर विंडो
आईपीएल के अगले सत्र के लिए 16 दिसंबर को नीलामी होनी है. इससे पहले टीमें ट्रांसफर विंडो के तहत आपसी सहमति से खिलाड़ियों की अदलाबदली कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए फ्रेंचाइजी के साथ-साथ खिलाड़ियों का सहमत होना भी जरूरी है. इसके तहत किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस ने मंदीप सिंह और मार्कस स्टोइनिस की अदलाबदली की है. ट्रांसफर विंडो 15 नवंबर तक ओपन है.