24.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

IPL Auction: जहां एक ओर कुछ खिलाड़ियों पर जमकर करोड़ों रुपये बरसे, वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह गए

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जहां एक ओर कुछ खिलाड़ियों पर जमकर करोड़ों रुपये बरसे। वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह गए। वैसे तो अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम इस लिस्ट में शुमार हैं, जिनके बारे में किसी को अंदाजा नहीं था कि ये अनसोल्ड चले जाएंगे। बड़ी बात ये है कि इनमें से कई खिलाड़ी तो इससे पहले आईपीएल में अपनी अपनी टीम के कप्तान रहे चुके हैं। लेकिन अब नौबत यहां तक आ गई है कि उन्हें 25 खिलाड़ियों में शामिल होने लायक तक नहीं समझा जाता है।

डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ रह चुके हैं आईपीएल में कप्तान, इस बार अनसोल्ड

जो बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड गए हैं। उनमें पहला नाम तो डेविड वार्नर का ही आता है। शायद ये पहली बार होगा, जब डेविड वार्नर उपलब्ध थे, नीलामी के लिए अपना नाम भी दिया था, लेकिन ​किसी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे पहले वे अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का​ खिताब दिला चुके हैं। अभी कुछ साल से वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि उनका सीजन अच्छा नहीं गया था, इसलिए टीमों ने उनसे दूरी बनाने में ही भलाई समझी।

केन विलियमसन को भी नहीं मिला खरीदार

डेविड वार्नर की ही तरह स्टीव स्मिथ भी अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं, जिन्हें इस बार की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। हालां​कि वे पिछले कई साल से आईपीएल मिस कर रहे हैं, इसके बाद भी अपना नाम दे रहे हैं, लेकिन कोई खरीदार उन्हें नहीं मिल रहा है। वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की भी कमान संभाल चुके हैं। केन विलियमसन भी इस बार के आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। वे सनराइसर्ज हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं और पिछले कुछ साल से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें खेलने के मौके बहुत कम मिले, जिसमें वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ भी नहीं बिके

ये तो रही विदेशी खिलाड़ियों की बात। लेकिन भारत के भी कुछ खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। मयंक अग्रवाल ने इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। लेकिन इस बार जब उनका नाम नीलामी में आया तो कोई भी खरीदार नहीं मिला। ये भी अपने आप में ताज्जुब की बात है। शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ भले ही अभी तक किसी आईपीएल टीम के कप्तान नहीं रहे हों, लेकिन इस बार उन पर भी किसी ने बाजी नहीं लगाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles