नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इससे पहले फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिटेंशन की तारीख 31 अक्तूबर तय की है। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज साइमन डुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी का नाम बताया है। दिग्गज ने ऋषभ पंत को चेन्नई का दारोमदार संभालने के लायक समझा।
इस दौरान डुल ने उन खिलाड़ियों के नाम बताए जिन्हें सीएसके मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर सकती है। पूर्व गेंदबाज के मुताबिक, चेन्नई कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन कर सकती है। डुल ने स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए कहा- ऋतुराज गायकवाड़ और फिर रविंद्र जडेजा, मुझे लगता है कि मथीशा पथिराना को भी रिटेन किया जा सकता है। मैंने देखा कि एमएस ने कहा कि मैं आपको रिटेंशन की अनुमति मिलने से एक दिन पहले बता दूंगा। वह इस समय थोड़ा सा संदेह में रख रहे हैं कि वह टीम में शामिल होंगे या नहीं। जाहिर है, अगर वह उपलब्ध हैं और खेलने के लिए तैयार हैं, तो वह एक और खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में बनाए रखना होगा। वह फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बढ़िया खिलाड़ी हैं।
कीवी गेंदबाज ने आगे अपने हमवतन खिलाड़ी रचिन रवींद्र का नाम लिया। उन्होंने बताया कि अगर ऋषभ पंत नीलामी में आते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें शामिल करने के लिए मोटा पैसा खर्च करेगी। उनमें धोनी की विरासत को आगे ले जाने की काबिलियत है। डुल ने आगे कहा- इस सीरीज में मैंने जो देखा है, उसके बाद मुझे लगता है कि रचिन रवींद्र सबसे बेहतर हैं। इसके अलावा मुझे लगता है कि अगर सीएसके नीलामी में जाती है तो वह ऋषभ पंत पर भारी दांव लगाएगी। एमएस धोनी के बाद वह सीएसके को आगे ले जाने वाले खिलाड़ी हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए वापसी की संभावना पर हाल ही में खुल कर बात की थी। 43 साल की उम्र में धोनी अपने शानदार करियर के आखिरी दौर में हैं, लेकिन क्रिकेट खेलने की उनकी भूख और प्यार कम नहीं हुआ है। धोनी ने कहा कि उनके अंदर अभी ‘क्रिकेट के कुछ साल’ बाकी हैं। सुपर किंग्स के लिए 264 मैच खेलने के बाद, धोनी अभी भी कड़ी मेहनत करना चाह रहे हैं। धोनी ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं सिर्फ अपने आखिरी कुछ वर्षों के क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं।’