40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IPL Playoff Chances: IPL 2024 में 57 मैच हो गए हैं, लेकिन अबतक प्लेऑफ की एक भी सीट कंफर्म नहीं हुई है

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में 57 मैच हो गए हैं, लेकिन अबतक प्लेऑफ की एक भी सीट कंफर्म नहीं हुई है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI)रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मंगलवार (8 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)को हराया और मुंबई बाहर हो गई। आईपीएल 2024 के 58वें मैच के बाद यानी 9 मई को दूसरी टीम बाहर हो जाएगी। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

12 मैचों में 14 अंक और नेट रनरेट -0.065 से +0.406 पहुंचने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद शीर्ष चार में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने पर उसके 18 हो सकते हैं। इससे प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। 18 अंक होने पर वह शीर्ष 2 में भी हो सकती है।

लखनऊ का नेट रनरेट हैदराबाद से करारी हार के बाद गिरकर -0.769 हो गया है। उसके दो मैच शेष हैं। हो सकता है दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतना भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हो। क्योंकि अंक तालिका में उनसे ऊपर की चार अन्य टीमें 16 या अधिक अंक हो सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के पास 18 तक पहुंचने की संभावना है।

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से किसी एक का 14 अंक होगा। दोनों में एक टीम गुरुवार (9 मई) को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक होने के साथ 12 अंक पर क्वालिफिकेशन की संभावना खत्म हो गई। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच है। दोनों टीमों के 12-12 अंक हैं। इनमें से एक टीम का 14 अंक होना तय है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के 16-16 और सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक हैं। ऐसे में 12 अंक पर क्वालिफाई नहीं हो पाएगा। गुजरात टाइटंस के भी तीनों मैच जीतने के बाद 14 अंक ही होंगे। उसका नेट रनरेट सबसे खराब -1.320 है। एक मैच हारते ही उसका पत्ता साफ हो जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles