नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं और 18वां सीजन जारी है। बीते कई सालों में इस लीग में कई रिकॉर्ड बने हैं और कई टूटे। हर सीजन में यही नजारा देखने को मिला है। हालांकि इस लीग के कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन हैं। इनमें कुछ रिकॉर्ड क्रिकेट के किंग विराट कोहली के नाम हैं। वहीं मौजूदा चैंपियन केकेआर के नाम भी एक रिकॉर्ड है।
IPL सीज़न में सबसे ज़्यादा रन
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 2016 सीज़न के दौरान 16 पारियों में 973 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन मं में 4 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं। इस सीजन में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंची थीं।
पारी में सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2013 सीजन के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे के खिलाफ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे। गेल की पारी में रिकॉर्ड 17 छक्के और 13 चौके शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 265.15 की रही थी। RCB को उस मुकाबले में 130 रन से बड़ी जीत मिली थी।
सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। 2014 और 2015 के सीजन में उन्होंने लगातार 10 मैच जीते थे। गौतम गंभीर की केकेआर ने 2014 में लगातार 9 जीत हासिल करके खिताब जीता था वहीं 2015 के सीजन की शुरुआत में एक और जीत दर्ज की।
IPL में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई सीजन तक बल्लेबाजी करने वाली जोड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ़ 229 रन की साझेदारी करके इतिहास रच दिया। उन्होंने 215* का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था जो उन्होंने लगभग एक साल पहले मई 2015 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।
IPL के बेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड
आईपीएल के बेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ के नाम है। उन्होंने 6 अप्रैल, 2019 को मुंबई इंडियंस के लिए एक डेब्यू किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जादुई उन्होंने 6/12 का स्पैल डाला। आईपीएल जैसी बड़ी लीग के पहले ही मैच में यह करना आसान नहीं है।