नई दिल्ली: IPL 2024 में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। खास तौर पर इस सीजन युवा तेज गेंदबाजों ने कई मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसा ही कुछ पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। जहां लंबे इंतजार के बाद, कर्नाटक के उभरते तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा को गुरुवार, 9 मई को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू मैच पर ही शानदार प्रदर्शन कर डाला।
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने उन्हें आरसीबी के खिलाफ खेलने का मौका दिया और उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। जहां उन्होंने यह साबित किया कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में इतना ऊंचा दर्जा क्यों दिया जाता है। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस सीजन के सबसे शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को शुरुआती ओवर में काफी परेशान किया और कोहली ने उनकी गेंद पर एक गलती भी की थी। कोहली ने अपने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को ऑन साइड की ओर फ्लिक करने की कोशिश की। जिसके बाद गेंद कवर पॉइंट क्षेत्र की ओर हवा में चली गई। लेकिन आशुतोष शर्मा ने उस गेंद पर गलती की और वह कोहली का कैच लपक नहीं सके। इसके बाद कावेरप्पा और पंजाब को निराशा हुई, क्योंकि कोहली ने इसके बाद इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए 92 रनों की पारी खेल डाली।
विराट कोहली का विकेट न मिल पाने के बाद भी कावेरप्पा ने चैंपियन मानसिकता का प्रदर्शन किया और शुरुआती झटके को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। केवरप्पा ने इसके बाद फाफ डु प्लेसिस के लिए जाल बिछाया और आरसीबी के कप्तान उन्हें अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद उन्होंने अपने डेब्यू को और भी खास तब बना डाला, जब उन्होंने आरसीबी के इन-फॉर्म बल्लेबाज विल जैक्स को आउट कर दिया। हालांकि वह इस मैच थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन विराट कोहली का वह विकेट अगर उस गेंद पर मिल जाता तो मैच का रिजल्ट पंजाब के फेवर में जा सकता था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह तो साबित कर दिया है कि वह बचे हुए मैचों में पंजाब की प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं।