25.1 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

IPL2024: पंत ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की, वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल

नई दिल्‍ली: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप-2024 के आगाज होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने टीम चुनने की डेडलाइन 1 मई रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीम चुन लेनी है. भारतीय टीम चुनने के लिए भी अजीत अगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं की बैठक जल्द होगी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन के दावेदार हैं. पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान पंत ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह बेखौफ होकर बल्लेबाजी की, उससे चयनकर्ताओं को साफ संकेत मिल गया है कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए इग्नोर करना मुश्किल होगा. यानी उनका यूएस का वीजा अब चयनकर्ताओं को तैयार रखना चाहिए ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 43 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और पांच चौके शामिल रहे. आखिरी ओवर में तो उन्होंने मोहित शर्मा के खिलाफ कुल 31 रन (एक वाइड समेत) बटोरे. पंत आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पंत ने 9 मैचों में 48.85 के एवरेज से 342 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. संजू सैमसन, ईशान किशन और केएल राहुल भी टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग स्लॉट्स के लिए दावेदार हैं, लेकिन पंत इन सभी पर भारी नजर आते हैं.

पंत की बैटिंग में वो पहले वाला मिडास टच नजर आ रहा है. पंत पहले की तरह ही खुलकर बैटिंग कर रहे हैं और आसानी से गेंदों को सीमा पार पहुंचा रहे हैं. पंत अपने धांसू शॉट्स से फैन्स का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. चाहे वो नो लुक सिक्स हो या एक हाथ से लगाया गया सिक्स या हेलिकॉप्टर शॉट. यही नहीं मौजूदा सीजन में पंत की विकेटकीपिंग भी लाजवाब रही है और वह विकेट के पीछे कुछ जबरदस्त कैच ले चुके हैं. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इससे पिछले मैच में पंत अपनी विकेटकीप‍िंग की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. तब उन्होंने 2 कैच और 2 स्टम्प किए और 16 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक सौरव गांगुली को पूरा भरोसा है कि पंत आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेंगे. गांगुली कहते हैं, ‘मैं चाहता हूं कि हर युवा खिलाड़ी खेले. दुर्भाग्य से, आप केवल 15 ही चुन सकते हैं. खेलों में ऐसा होता है, सबसे सुसज्जित और बेहतर खिलाड़ी खेलते हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि पंत वेस्टइंडीज जाएंगे. उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. वैसे यह कहना मुश्किल है कि वो कहां बल्लेबाजी करेंगे. यह मैच की परिस्थिति पर भी निर्भर करता है.’

बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है. पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रुड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे. ऐसा लगा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में लगभग दो साल लगेंगे और वह आईपीएल 2024 में भी भाग नहीं ले पाएंगे, लेकिन उन्होंने 14 महीने में ही पूरी रिकवरी कर ली थी. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए मौजूदा आईपीएल सीजन में भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी मायने रखने वाला है. आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन होगा. टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़ पहले ही इस बात का संकेत दे चुके हैं.

ऋषभ पंत का करियर
टेस्ट क्रिकेट: 33 मैच, 2271 रन, 119 कैच और 14 स्टम्पिंग
वनडे इंटरनेशनल: 30 मैच, 865 रन, 26 कैच और 1 स्टम्पिंग
टी20 इंटरनेशनल: 66 मैच, 987 रन, 27 कैच और 9 स्टम्पिंग
फर्स्ट क्लास: 57 मैच, 4123 रन, 189 कैच और 21 स्टम्पिंग
लिस्ट-ए: 66 मैच, 1783 रन, 69 कैच और 11 स्टम्पिंग
टी20: 188 मैच, 4696 रन, 117 कैच और 32 स्टम्पिंग
आईपीएल: 107 मैच, 3180 रन, 74 कैच और 21 स्टम्पिंग
अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles