नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने कप्तान पॉल स्टारलिंग और हैरी टैक्टर की शानदार पारी के दम पर प्रोटियाज को 69 रन से हरा दिया। इस मैच में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 284 रन बनाए और इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 46.1 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली।
प्रोटियाज को तीसरे मैच में हार मिली, लेकिन इस टीम ने 3 मैचों की इस वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए पॉल स्टारलिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका टीम के कोच जेपी डुमिनी को फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा।
अर्धशतकीय पारी
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया था और कप्तान पॉल स्टारलिंग ने टीम के लिए अहम 88 रन की पारी 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से खेली। हैरी टैक्टर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर एक छक्के और 4 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। बालबर्नी ने टीम के लिए 45 रन बनाए जबकि टकर ने 26 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से लिजार्ड विलियम्स ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए।
जेसन स्मिथ की पारी गई बेकार
साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में जेसन स्मिथ ने 93 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 91 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया। काइल ने 38 रन का योगदान दिया जबकि स्टब्स ने 20 रन तो फेहलुकवायो ने 23 रन की पारी खेली। आयरलैंड की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और इस टीम के लिए ग्राहम ह्यूम और क्रेग यंग ने3-3 तो वहीं मार्क अडायर ने 2 विकेट लिए।
डुमिनी ने की फील्डिंग
अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी को कुछ समय के लिए फील्डिंग करनी पड़ी। गर्मी के कारण कई प्रोटियाज खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा, जिसके कारण डुमिनी को मैदान में आकर टीम की मदद करनी पड़ी। गौरतलब है कि कप्तान टेम्बा बावुमा सॉफ्ट टिश्यू इंजरी के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए और वियान मुल्डर भी चोटिल हो गए थे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के पास खिलाड़ियों की कमी थी और डुमिनी को मैदान में उतरना पड़ा।