विजेता खिलाड़ी को अति. मुख्य सचिव (वित्त) श्री अनिरूद्ध मुखर्जी करेगें पुरस्कृत
भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम में खेली जा रही जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत आज फायनल मुकाबले खेले गए। मुकाबलों के अंडर-10 बालक वर्ग में ईशांत पंत ने युवान कौली को 21-11, 21-14 से तथा बालिका वर्ग के अंडर-10 में पलक यादव ने मायेशा हुसैनी को 21-15, 21-15 हराकर फायनल मुकाबले जीते। इसी तरह अंडर-13 बालिका वर्ग में श्रेया दुबे ने दृष्टि राजीव को 21-11, 21-18 से पराजित कर जीत दर्ज की। इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग में यश दवे ने हार्दिक को 21-11, 21-23, 21-16 से पराजित किया। अंडर-15 बालक वर्ग में के फायनल मुकाबले में करन यादव ने देवांग तायड़े को 21-19, 21-14 से पराजित किया। जबकि बालिका अंडर- 15 में खेले गए फायनल मुकाबले में प्रियंका पंत ने गरिमा को 21-12, 22-20 से पराजित किया। अंडर-17 बालक वर्ग में आशीष प्रधान ने रमन बसेरिया को 21-15, 21-13 से तथा बालिका वर्ग में अनिशा वासे ने अदिति वर्मा को 21-18, 21-14 से पराजित कर फायनल मुकाबला जीता। अंडर-19 बालक वर्ग के फायनल मुकाबले में चिराग खान ने रिद्म को 21-14, 21-9 से पराजित किया।
महिला एकल फायनल मुकाबले में हिमरेशा ने सौम्या को 21-13, 21-6 से पराजित किया। इसी तरह बालक अंडर-19 के युगल मुकाबले के फायनल में चिराग-रिद्म की जोड़ी ने रमन-तुषार की जोड़ी को 21-11, 21-14 से हराया। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज पुरूष एवं महिला ओपन के क्वार्टर फायनल और सेमी फायनल मुकाबले खेले गए। पुरूष ओपन क्वार्टर फायनल मुकाबले में राहुल ने हेमन्त गीते को 15-9, 15-10 से पराजित कर सेमी फायनल में जगह बनाई। जबकि महिला ओपन एकल सेमी फायनल मुकाबले में हिमरेशा ने दृष्टि को 11-21, 21-6, 21-14 से पराजित कर फायनल में जगह बनाई। ओपन केटेगरी में फायनल मुकाबले कल सांय 4.00 बजे से खेले जाऐगें।
समापन आज
टी.टी. नगर स्टेडियम में 29 अगस्त से खेली जा रही जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार 02 सितम्बर, 2017 को समापन होगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न आयुवर्ग मंे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन कार्यक्रम में अति. मुख्य सचिव (वित्त) अनिरूद्ध मुखर्जी विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत करेंगे।