भोपाल | द संस्कार वैली की कक्षा सात की छात्रा इशिता परिहार ने 46वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के बालिका अंडर-12 आयु ग्रुप-3 में ओवल ऑल चैंपियनशिप जीती। एक दिन पहले ही प्रकाश तरण ताल में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में इशिता ने 50 मीटर, 100 मीटर ब्रेक स्ट्रोक, 100 मीटर, 200 मी. फ्री स्टाइल तथा दो स्वर्ण रिले में भी जीते। इसके अलावा दिविजा ने रिले में स्वर्ण पदक जीते। उन्हें मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने पुरस्कृत किया।