43 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

इश्तियाक, यमेश्वरी, सरवजीत ने जीते गोल्ड

64वीं स्कूल स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता
भोपाल. इश्तियाक अहमद, यमेश्वरी और सरवजीत पटेल ने यहां खेली जा रही 64वीं स्कूल स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भोपाल संभाग के लिए एक-एक गोल्ड मेडल जीता है। टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंडर-17 की 200 मीटर दौड़ में भोपाल के इश्तियाक अहमद ने 23.5 सेकंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता। उज्जैन के नीलेश (23.7) ने सिल्वर और जबलपुर के अक्षत वर्मा (24.3) ने ब्रोंज मेडल अर्जित किया है। 200 मीटर गल्र्स में भोपाल की यमेश्वरी पटेल (26.5) ने गोल्ड मेडल, ग्वालियर की दिक्षा (27.6) ने सिल्वर और जबलपुर की विशाका (28.3) ने ब्रोंज मेडल जीत लिया है। 5000 मीटर पैदल चाल में भोपाल के सरवजीत पटेल (22.24.9) ने गोल्ड, रीवा के किशन पाल (32.20.9) ने सिल्वर और ट्राइबल के राजेंद्र सिंह (33.22.5) ने ब्रोंज मेडल अर्जित किया। जबकि 400 मीटर हर्डल में नमर्दापुरम के अविश्वनी (1.06.7) ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसका सिल्वर जबलपुर के अमन पटेल (1.07.8) के नाम रहा। ट्राइबल के अनय (1.08.5) ने ब्रोंज मेडल अर्जित किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles