नई दिल्ली। दूसरे हाफ में किए गए जोरदार खेल की बदौलत दिल्ली डायनामोज ने केरल ब्लास्टर्स को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शुक्रवार को हुए मुकाबले में 2-0 से पराजित कर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच ड्रॉ खेलने वाली दिल्ली ने इस मुकाबले में बिल्कुल बदले हुए तेवर के साथ खेलते हुए शुरुआत से ही जोरदार खेल दिखाया। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की टीम केरल ने भी पहले हाफ में दिल्ली को कड़ी टक्कर दी और पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे हाफ में एक बार फिर जोश जुटाकर उतरी दिल्ली ने आक्रामक खेल दिखाया और उसे 56वें मिनट में पहली सफलता केन लेविस ने गोल कर दिलायी। केरल इस हमले से कुछ संभल पाती कि इसके चार मिनट बाद ही विदेशी खिलाड़ी मार्सेलो पेरिस ने दिल्ली के लिए दूसरा गोल कर जीत लगभग निश्चित कर दी। निर्धारित समय के बाद जीत दिल्ली की झोली में थी और वह 13 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर चुकी थी। केरल नौ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।