13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

ISSF SHOOTING WC:अपूर्वी चंडेला और दीपक कुमार ने स्वर्ण पदक जीता

ISSF SHOOTING WC:सौरव-मनु की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता गोल्ड
रियो डि जेनेरो। दुनिया की नंबर एक महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज अपूर्वी चंडेला और उनके जोड़ीदार दीपक कुमार ने ब्राजील में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए मिश्रित टीम स्पर्धा में चौथा स्वर्ण पदक जीता। इस नतीजे के साथ भारत का इस साल सभी चार आईएसएसएफ विश्व कप चरण में शीर्ष पर रहना भी तय हो गया, जिसमें एक आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप भी शामिल है। अपूर्वी और दीपक ने एकतरफा फाइनल में चीन के यांग कियान और यू हाओआन को एकतरफा मुकाबले में 16-6 से हराया।
अपूर्वी-दीपक की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल
इसी स्पर्धा के पिछले दो विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाले भारत दो टीम के अंजुम मोदगिल और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। क्वालीफाइंग की बाधा पार करने के बाद अपूर्वी और दीपक की जोड़ी आठ निशानेबाजों के दूसरे दौर में 20 व्यक्तिगत शॉट के बाद 419.1 अंकों के साथ शीर्ष पर रही और फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। चीन की जोड़ी ने 418.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
अंजुम-दिव्यांश की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
अंजुम और दिव्यांश की जोड़ी 418.0 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही और कांस्य पदक के मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। कांस्य पदक के मुकाबले में अंजुम और दिव्यांश ने हंगरी के एस्टर मेसजारोस और पीटर सिडी को 16-10 से हराया। हंगरी की जोड़ी क्वालीफिकेशन में 418 .6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। भारत के नाम अब चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल सात पदक हो गए हैं।
वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने अपने हमवतन यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को फाइनल में 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही मनु और सौरभ की जोड़ी ने इस सभी चार आईएसएसएफ एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles