14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

ISSF World Cup : ईशा सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन दौर में ISSF विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

म्यूनिख: भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन दौर में 293 का स्कोर बनाकर आईएसएसएफ विश्व कप के महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ईशा ने छठे स्थान से फाइनल में जगह बनाई, जबकि हमवतन रिद्म सांगवान 281 के स्कोर से 68वें स्थान पर रहीं। महिलाओं की एयर राइफल में रमिता ने 633.0 अंक से चौथे स्थान पर रहकर सोमवार को होने वाले फाइनल में प्रवेश किया। तिलोत्मा सेन 30वें और इलावेनिल वलारिवान 45वें स्थान पर रहीं।

संदीप सिंह 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 631.4 अंक से नौवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। दिव्यांश पंवार 631.2 अंक से 12वें, जबकि रूद्रांक्ष पाटिल 630.7 अंक से 17वें स्थान पर रहे। अर्जुन बबुता केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) के लिए निशाना लगा रहे थे। वह 635.1 अंक के स्कोर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय रहे। वह स्पर्धा में दिन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले निशानेबाज रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles