27.1 C
New Delhi
Wednesday, May 7, 2025

ISSF वर्ल्ड कप: भारत की मनु भाकर ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल

नई दिल्ली। इंटरनैशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में भारतीय शूटर्स जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। सोमवार रात हुए मिक्स्ड इवेंट्स में भारत के नाम 2 और मेडल शामिल हुए हैं। जिसमें 1 गोल्ड मेडल है और 1 ब्रॉन्ज। मनु भाकर और ओम प्रकाश मिथरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स इवेंट) में गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि मनु का ये दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल(महिला) में गोल्ड जीता था। वहीं दीपक कुमार-मेहुली घोष ने सोमवार को 10 मीटर राइफल इवेंट (मिक्स इवेंट) में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में भारत के रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला चौथे स्थान पर रहे। इस वर्ल्ड कप में भारत अब तक 7 मेडल जीत चुका है। जिसमें 3 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles