नई दिल्ली: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम को आखिरी मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है। इस मैच के बाद टीम के दो खिलाड़ी को भारत वापस भेजने का फैसला किया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान टीम इंडिया के साथ सुपर-8 के मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज नहीं जाएंगे।
शुभमन गिल और आवेश खान लौटेंगे भारत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह भारतीय मैनेजमेंट का फैसला है। तय प्लान के मुताबिक आवेश और गिल को भी टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज जाना था लेकिन अब टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था।’आवेश खान, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और खलील अहमद बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ अमेरिका गए थे।
रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ अमेरिका गए थे। पहले तीन मैचों के दौरान खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। आवेश खान और रिंकू सिंह टीम को स्टैंड्स से चीयर करते थे। हालांकि शुभमन गिल किसी भी मैच के लिए स्टेडियम नहीं पहुंचे। वह मैचों के दौरान होटल में ही रुके हुए थे। अब वह भारत लौट जाएंगे।
भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप ए में टॉप स्थान पर हैं। उन्होंने पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबलों में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद 9 जून को उन्होंने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को छह रन से मात दी है। वहीं 12 जून को भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराया। इस कारण वह सुपर-8 के लिए भी क्वालिफाई कर गई। वह ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले गए थे। टीम का आखिरी मैच फ्लोरिडा में है। हालांकि वह बारिश के हालात देखते हुए मैच होने की संभावना बहुत कम है।