समवेद, अदविक, दिवेना, मायरा सेमीफाइनल में
इंदौर: इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही आई.टी.सी. इंदौर ओपन मिनी जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में बालक वर्ग से समवेद जोषी, अदविक गोयल, बालिका वर्ग से दिवेना धूपर, मायरा कुषवाह ने सेमीफाइनल में प्रवेष कर लिया है।
बालक बर्ग-10 वर्ष आयु (क्वार्टरफाइनल)
समवेद जोषी विवि ऋधान थोरा 4-0, 4-0
अदविक गोयल विवि कृषव अग्रवाल 4-0, 4-2
हिरदान डागा विवि एकांष आनिया 4-1, 4-0
अक्षज कुमार विवि असगर अली 4-3, 4-1
बालिका बर्ग-10 वर्ष आयु (क्वार्टरफाइनल)
दिवेना धूपर विवि असमारा हुसैन 4-0, 4-0
मायरा कुषवाह विवि इनाया अंसारी 4-1, 4-3
ऐषवी जैन विवि वीरा सेठी 4-0, 4-0
वामिका शर्मा विवि निरवी गुप्ता 4-3, 1-4, 7-3