तीन घंटे संघर्ष के बाद जीते सुरिंदर शर्मा
मनी मोहन नेहरू को हराकर 55 वर्ष से अधिक आयु का खिताब जीता
भोपाल। सुरिंदर शर्मा ने तीन घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त मनी मोहन नेहरू को ग्रेड-5 आईटीएफ सीनियर सर्किट पुरुष टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पराजित कर 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त राकेश कोहली व मनी मोहन नेहरू की जोड़ी विजेता रही।
इंदौर टेनिस क्लब में म.प्र. टेनिस संघ द्वारा आयोजित एवं ओएस्टर द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा के 55 वर्ष से अधिक आयु के खिताबी मुकाबले में सुरिंदर मोहन शर्मा ने मैराथन मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त मनी मोहन नेहरू को एकल के फाइनल में पराजित कर दोहरे खिताब से वंचित कर दिया। शर्मा ने यह मुकाबला 6-1, 2-6, 7-5 से पराजित किया। नेहरू ने आज कोर्ट पर लगभग 7 से 8 घंटे बिताए। लेकिन दोहरे खिताब से वंचित रह गए। वहीं युगल वर्ग का खिताब शीर्ष जोड़ी राकेश कोहली व मनी मोहन नेहरू ने दूसरे क्रम के टी.एस. गंभीर व सुरिंदर मोहन शर्मा को 6-1, 6-3 से मात दी। पुरस्कार वितरण म.प्र. टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर ने किया।
तपन व प्रफुल्ल दोनों वर्गों के फाइनल में
इंदौर के तपन शर्मा व ग्वालियर के प्रफुल्ल अरजरिया 35 वर्ष आयु वर्ग के एकल व युगल फाइनल में दस्तक दी। सेमीफाइनल में तपन ने दीपक मारवाह को सीधे सेटो में 6-2, 6-1 से पराजित किया। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त प्रफुल्ल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त मुकेश कुमार को 6-1, 6-3 से मात देकर उलटफेर किया। इसी आयु वर्ग के युगल सेमीफाइनल में प्रफुल्ल व तपन ने जतिन कुमार नेल्सन व दीपक मारवाह को 6-4, 6-1 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में ललित टंडन व राहुल कुमार विज ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी रोहन नारायण व दिनेश चंद्र सुयल को 6-2, 6-0 से पराजित किया।
45 वर्ष से अधिक आयु का खिताबी मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त विजय कुमार व शीर्ष वरीयता प्राप्त जगदीश तंवर के मध्य होगा। विजय ने मुकुंद यादव को 6-0, 6-0 से तथा जगदीश ने तीसरी वरीयता प्राप्त रोहित रावत को 6-1, 6-1 से हराया। इसी आयु वर्ग का युगल फाइनल शीर्ष क्रम के विजय कुमार व जगदीश तंवर तथा दूसरे क्रम के रोहित रावत व मुकुंद यादव के मध्य होगा। विजय-जगदीश ने सेमीफाइनल में रिकी मेहरा व राहुल कुमार विज को 6-1, 6-2 से था रोहित व मुकुंद ने प्रदीप गौर व अनुपम वर्मा को 6-3, 6-0 से पराजित किया। खिताबी मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।